रामगढ़वा :: मजदूर से लुटेरों ने छीने एक लाख नेपाली, काठमांडू से कमा कर लौट रहा था रामगढ़वा, ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरा गिरफ्तार, बाकी तीन फरार

विजय कुमार शर्मा, बिहार, रामगढ़वा। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कसबा टोला के समीप एनएच 28 पर बोलेरो पर सवार लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने काठमांडू से कमा कर वापस रामगढ़वा लौट रहे एक मजदूर से एक लाख रुपये नेपाली छीन कर फरार हो गए वही एक लुटेरा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजे की है।


इस बाबत लूट के शिकार बने पीड़ित मजदूर दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया निवासी सुरेंद्र राउत के पुत्र बढई मिस्त्री मुन्ना पटेल ने रामगढ़वा पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह काठमांडू से शनिवार की सुबह 5 बजे बीरगंज उतर कर रामगढ़वा आने के लिए रक्सौल रेलवे गुमटी पर आया तभी एक उजले रंग की बोलेरो पर चार लोग सवार थे उनलोगों ने पूछा कि कहा जाना है तो हमने बताया कि रामगढ़वा जाना है तो उनलोगों ने कहा कि चलिये रामगढ़वा तक गाड़ी जाएगी उसके बाद हम गाड़ी पर बैठ गए तो रक्सौल मनोकामना माई मन्दिर के पास से उनलोगों ने मेरा बैग को चेक करने लगे फिर उसके बाद जब रघुनाथपुर से कसबा टोला चौक के बीच मे गाड़ी पहुंचा तो बैग में रखे एक लाख रुपया नेपाली रुपया को ले लिए और गाड़ी रोक कर जबरन धक्का दे कर नीचे गिरा दिया इसी दौरान एक लुटेरे से धक्का मुक्की होने लगा और हम चिल्लाने लगे तो खेतो में घुम रहे लोगो ने देखा तो दौड़ पड़े इसी दौरान बोलेरो में बैठे तीन लुटेरे गाड़ी लेकर फरार हो गए और चौथे लुटेरे को पकड़ कर पुलिस को सूचित कर ग्रामीणों ने हवाले कर दिया।वही घटना के बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि घटना में अन्य लुटेरे को पहचान कर लिया गया है। वहींं गिरफ्तार लुटेरा कृष्णा सहनी पिता मुन्नी सहनी ग्राम बरहरवा थाना मुफस्सिल मोतिहारी का निवासी है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image