रामगढ़वा :: मजदूर से लुटेरों ने छीने एक लाख नेपाली, काठमांडू से कमा कर लौट रहा था रामगढ़वा, ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरा गिरफ्तार, बाकी तीन फरार

विजय कुमार शर्मा, बिहार, रामगढ़वा। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर कसबा टोला के समीप एनएच 28 पर बोलेरो पर सवार लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने काठमांडू से कमा कर वापस रामगढ़वा लौट रहे एक मजदूर से एक लाख रुपये नेपाली छीन कर फरार हो गए वही एक लुटेरा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजे की है।


इस बाबत लूट के शिकार बने पीड़ित मजदूर दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया निवासी सुरेंद्र राउत के पुत्र बढई मिस्त्री मुन्ना पटेल ने रामगढ़वा पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह काठमांडू से शनिवार की सुबह 5 बजे बीरगंज उतर कर रामगढ़वा आने के लिए रक्सौल रेलवे गुमटी पर आया तभी एक उजले रंग की बोलेरो पर चार लोग सवार थे उनलोगों ने पूछा कि कहा जाना है तो हमने बताया कि रामगढ़वा जाना है तो उनलोगों ने कहा कि चलिये रामगढ़वा तक गाड़ी जाएगी उसके बाद हम गाड़ी पर बैठ गए तो रक्सौल मनोकामना माई मन्दिर के पास से उनलोगों ने मेरा बैग को चेक करने लगे फिर उसके बाद जब रघुनाथपुर से कसबा टोला चौक के बीच मे गाड़ी पहुंचा तो बैग में रखे एक लाख रुपया नेपाली रुपया को ले लिए और गाड़ी रोक कर जबरन धक्का दे कर नीचे गिरा दिया इसी दौरान एक लुटेरे से धक्का मुक्की होने लगा और हम चिल्लाने लगे तो खेतो में घुम रहे लोगो ने देखा तो दौड़ पड़े इसी दौरान बोलेरो में बैठे तीन लुटेरे गाड़ी लेकर फरार हो गए और चौथे लुटेरे को पकड़ कर पुलिस को सूचित कर ग्रामीणों ने हवाले कर दिया।वही घटना के बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि घटना में अन्य लुटेरे को पहचान कर लिया गया है। वहींं गिरफ्तार लुटेरा कृष्णा सहनी पिता मुन्नी सहनी ग्राम बरहरवा थाना मुफस्सिल मोतिहारी का निवासी है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image