डेस्क, कुशीनगर केसरी, रांची(झारखंड)। आज पहाड़ी मंदिर यात्री सेड में राष्ट्रीय युवा शक्ति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।आज की इस बैठक में पिछले वर्ष 14 फरवरी 2019 को देश में बहुत बड़ी घटना घटी थी। जिसमें देश के 47 जवान शहीद हो गए थे।आज की बैठक में चर्चा परिचर्चा में सर्वसम्मति से तय हुआ पुलवामा में शहीद हुए जवान एवं देश में और भी शहीद हुए जवानों को राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्य 14 फरवरी 2020 सुबह 9:00 बजे से वीर शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर शाम 5:00 बजे तक उपवास रखकर और उन शहीदों का तस्वीर लगा कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे एवं साथ में शाम 5:00 बजे हजारों की संख्या में दीप जलाकर मानव श्रृंखला बनाकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे राष्ट्रीय युवा शक्ति राँची वासियों एवं झारखंड वासियों एवं देशवासियों से अपील करती है कि उन वीर शहीदों को याद करें एवं दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
रांची(झारखंड) :: एक शाम शहीदों के नाम का किया गया आयोजन