विजय कुमार शर्मा, बिहार, शेखपुरा। नियोजित शिक्षकों का हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने को लेकर शिक्षकों की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें सरकार द्वारा पटना और सहरसा में हड़ताल पर गए शिक्षकों को बर्खास्त किये जाने पर कड़ा आपत्ति दर्ज करते हुए, शिक्षक को बहाल करने की मांग की है।शिक्षक नेताओ ने कहा कि सभी शिक्षकों को सरकारी कर्मीयो का दर्जा देनेऔर वेतनमान नही देने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
शेखपुरा :: नियोजित शिक्षकों का हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने को लेकर शिक्षकों की आपात बैठक बुलाई