सोनभद्र :: एनटीपीसी रिहंद परियोजना में मनाया गया स्थापना दिवस

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में स्थापना दिवस पर रविवार को प्रशासनिक भवन के परीसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एसी साहू ने एनटीपीसी गीत के साथ एनटीपीसी ध्वज फहरा कर किया।मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क तथा अनुशासन का संकल्प आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि देशवासियों की अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए एकमात्र राष्ट्र अविरल रूप से गुणवत्ता औऱ किफायती बिजली देना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन विशेष तौर पर हम अपने रिहंद कर्मचारियों के साथ-साथ अपने सभी पूर्व कर्मचारियों औऱ इनके प्रयास से आ चुका है। जनवरी 2020 तक के उत्कृष्ट पी एल एफ के लिए एनटीपीसी रिहन्द परियोजना दूसरे स्थान प्राप्त करने प्राप्त की है।स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कड़ी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले चयनित 30 संविदा श्रमिकों को उत्कृष्ट कामगार अवार्ड प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। परियोजना के समीपवर्ती गांव के कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करके मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व सुबह शक्ति स्टेडियम में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन अजित कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक अनुरक्षण जी.सी. चौकसे, महाप्रबंधक (परिचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के सी मूर्ति, सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा देवचंद, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन, प्रतिनिधि गन सहयोगी संस्थाओं औऱ परियोजना कर्मी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image