सोनभद्र :: पुलिया निर्माण की समस्या जस की तस बनी और शासन व प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा

अनूप श्रीवास्तव, सोनभद्र। ग्राम मूर्धवा (ब्लॉक म्योरपुर) में एबीआर स्कूल के समीप बड़े से नाले पर पुलिया निर्माण करने की मांग पिछले 5 वर्षों से लगातार की जा रही है। स्थानीय निवासियों द्वारा विगत 5 वर्षों से खुली बैठक में कार्य योजना भी दी गई है किंतु अभी तक पुलिया निर्माण संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो सका।इस बावत गोपाल गुप्ता ने बताया कि संबंधित अधिकारियों और मुख्यमंत्री को शिकायत करने पर जो दोपहिया ,चार पहिया वाहन किसी तरह आ जा रहे थे वह भी साफ सफाई के नाम पर पूरी तरह से मार्ग को ध्वस्त कर नाला बना दिया गया। मुख्यमंत्री पोर्टल (40028018011536) पर भी 9 जुलाई 2018 को शिकायत दर्ज कराई गई जिसकी जांच श्रीमान दुद्धी नायब तहसीलदार जी को आई, उन्हें भी प्रार्थना पत्र दिया गया संज्ञान में लेते हुए पुलिया निर्माण का श्रीमान जी ने आश्वासन दिया। किंतु विगत 2 वर्षों से साहब का आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रहा समस्या का निवारण नहीं हो सका। समस्या ज्यों की त्यों बनी रही।खतरनाक नाले को पार कर विद्यालय विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हो जाते हैं। बुजुर्ग व महिलाएं नाला पार करते समय डरे व शहमें रहते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।जलजमाव के कारण संक्रमण बीमारियां भी फैल रही हैं । दवा छिड़काव भी पिछले कई वर्षों से आज तक नहीं हुआ। प्रधान पति व सचिव द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया जाता है रहा है। इस दौरान गोपाल गुप्ता, शिवरतन श्रीवास्तव, महेंद्र गुप्ता ,संतोष कुमार वर्मा ,मुकेश सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रतिमा नायक इत्यादि उपस्थित रहे।