सोनभद्र :: सीमावर्ती इलाके में सीओ ने नक्सली क्षेत्र में भ्रमण किया

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र। छत्तीसगढ़ बार्डर पर नक्सली गतिविधियों की ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सीओ संजय वर्मा द्वारा थानों की पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीक महुली और रज मिलान के घने जंगलों में गुरुवार को पुलिस के प्रति ग्रामीण में विश्वास जताया गयाऔर क्षेत्र भर्मण के दौरान सीओ ने ग्रामीण से हाल-चाल किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी तरह की आपराधिक घटनाओं के अलावा गांव में संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन की जानकारी तत्काल पुलिस को तत्काल दिया जाय,ताकि उन पर कार्यवाई किया जाय। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर सीओ के साथ दुद्धी विंढमगंज ,म्योरपुर, बभनी, बीजपुर पुलिस सहित पीएससी और सीआरपीएफ के जवान काफी संख्या में उपस्थित रहे।


अनूप कुमार/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र(२७ फरवरी)