अनूप श्रीवास्तव, सोनभद्र। शिवरात्रि के महापर्व पर जनपद सोनभद्र में कई जगह शिवरात्रि के जुलूस निकाले गए। जगह-जगह ढोल नगाड़े डीजे बजते दिखे। जनपद सोनभद्र में आज पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। जगह जगह पर जुलूस के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। शिवरात्रि का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर सुव्यवस्थित और सुशील तरीके से आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ।इसमें रेणुकूट की झांकियां बड़ी ही लयबद्ध और सबका मन मोह लेने वाली थी। जुलूस को देखने,महादेव का प्रणाम करने तथा उनका आशीर्वाद लेने के लिए जुलूस मार्ग पर हजारों की संख्या में भीड़ खड़ी दिखीं। जिसमें महिलाएं, बच्चे ,पुरुष सभी जुलूस का आनंद ले रहे थे। वही पूरे जनपद सोनभद्र की पुलिस पूरे कार्यक्रम के दौरान शिवरात्रि के जुलूस को सुचारू रूप से चलने और यातायात को नियंत्रण करने में मुस्तैद दिखी।
सोनभद्र :: शिवरात्रि के महापर्व पर जनपद में कई जगह निकले शिवरात्रि के जुलूस, जगह-जगह ढोल नगाड़े डीजे बजते दिखे