शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया (प.चं.), बिहार। 27 फरवरी को हड़ताल पर गए 1.25 लाख नियोजित शिक्षकों ने 13 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में सामूहिक मुंडन कराने का एलान किया है. टीईटी शिक्षक मुंडन कराकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे और अपना विरोध प्रकट करेंगे।
बता दें कि हजारों शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रुप से मुंडन कराने के बाद अपने बाल को नियमित शिक्षकों से DNA मिलान हेतु बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भेजेंगे. TET शिक्षक का कहना है कि नियमित शिक्षक बनने की हर योग्यता जो RTE में वर्णित है, उसे वे लोग पूरा करते हैं. इसके बावजूद बिहार सरकार ने TET शिक्षकों को शिक्षामित्रों के साथ नियोजित शिक्षक बना दिया,जबकि उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड सहित अन्य सभी राज्यों में TET शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाया गया है।