शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहर। गांधी दर्शन, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय समारोह में सम्मानित होंगे, चंपारण के लाल, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर -सह -सचिव ,सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) जो बेतिया पश्चिम चंपारण से बांग्लादेश की राजधनी, ढाका में 16 मार्च 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150 वी जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे।
इस अवसर पर, एजाज अहमद ने कहा कि 150 वीं जन्म शताब्दी पर बांग्लादेश एवं गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा " बा बापू सेवा रत्न अवॉर्ड "से 16 मार्च 2020 को कवि सूफिया कमाल एंटोनियम नेशनल म्यूजियम ढाका बांग्लादेश में सम्मानित किया जाएगा !इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ0 नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0शाहनवाज अली भी अंतरराष्ट्रीय समारोह में सम्मानित होंगे! अंतर्राष्ट्रीय चयन कमेटी ने चंपारण के डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ0 नीरज गुप्ता एवं डॉ0 शाहनवाज अली का चयन गांधी दर्शन पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में अतुल्य योगदान के लिए चयनित किया है!इस अवसर पर श्री एजाज अहमद ने कहा कि यह सम्मान बा बापू बिहार भारत वासियों को समर्पित है! उनकी प्रेरणा और संबल की वजह से ही हम कुछ कर पाते हैं !हम आशा करते हैं ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में गांधी दर्शन पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कार्यों के प्रति जागृति बढ़ेगी! नई पीढ़ी गांधी दर्शन सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर कर सकें! बिहार वासियों के अलावा चंपारण वासियों के लिए यह सुनहरा मौका इतिहास के सुनहरे पन्ने पर लिखा जाएगा। सम्मानित होने वाले व्यक्ति अपने आपको सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस करेंगे साथी चंपारण वासियों के लिए एक मिसाल कायम होगा जो आने वाले इतिहास में इन लोगों को याद करता रहेगा।