शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। अस्पताल प्रशासन ने चार डॉक्टरों से जवाब तलब करते हुए उनके मानदेय निकासी पर रोक लगा दी गई है, इस बात की जानकारी सिविल सर्जन बेतिया, अरुण कुमार सिन्हा ने दिया है।
घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पत्र के आलोक में सिविल सर्जन ने कहा है कि 4 डॉक्टरों द्वारा संस्थान में ओपीडी के कार्यों में लापरवाही बढ़ती जा रही थी, गर्भवती यों का सिजेरियन ऑपरेशन नहीं कराया जा रहा था, जिससे यही लगता है कि उनके द्वारा कार्यों में अभी रुचि नहीं लिया जा रहा था, सिविल सर्जन ने संवाददाता को बताया कि अनुमंडल अस्पताल बगहा के डॉक्टर राजीव कुमार ,रिजवाना खुर्शीद, अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज के अनुराधा खेमका , गौनाहा अस्पताल के डॉक्टर सुशील कुमार से स्पष्टीकरण पूछने के साथ-साथ उनके मानदेय निकासी पर भी रोक लगा दी गई है। सिविल सर्जन बेतिया के द्वारा डॉक्टरों पर इस तरह की कार्रवाई करना आम जनता के हित में है ,अगर इसी तरह कार्रवाई आगे होती रही तो इन लापरवाह डॉक्टरों का अपनी मर्जी और ड्यूटी में लापरवाही करना महंगा पड़ेगा।