अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। आज १९ मार्च को पुुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा आगामी नवरात्र के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था हेतु पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु पुलिस बल व पीएसी बल के साथ रूट मार्च किया गया व रुट मार्च का आरम्भ पुलिस कार्यालय से होकर संकट मोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, त्रिमोहनी, बुढेनाथ, गुरहट्टी, मुकेरी बाजार, पन्धारी टोला, डंकिनगंज, बदली कटरा, गिरधर चौराहा, राज मंदिर सिनेमा हॉल से होते हुए जी0आई0सी0 कालेज, तहसील चौराहा, पुलिस लाइन पर समाप्त हुआ, इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित किया गया।
उक्त रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, पीएसी, थाना प्रभारी को0 कटरा, थाना प्रभारी को0शहर, थाना प्रभारी महिला थाना, पुलिस लाईन का पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिस के कर्मचारीगण मौजूद रहे। आज के बाद विशेष परिस्थितियों मे ही रुट मार्च किया जायेगा। फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रुट मार्च अस्थायी रुप से स्थगित किया जाता है।