मिर्जापुर :: पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जिगना का किया गया औचक निरीक्षण

अन्नपूूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। आज दिनांक 21.03.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जिगना थाने का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना कार्यालय व कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, बन्दीगृह आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं लावारिस तथा मुकादमाती वाहनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। लंबित मुकदमों की प्रभावी पैरवी तथा साक्षियों को समय से न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।एसपी द्वारा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं जनता के जनसमस्याओं के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने, माक्स व ग्लव्स लगाने, अपने हाथों को नियमित रूप से एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर अथवा साबुन और पानी से धोने, हाथ न मिलाने, बार-बार आंख, नाक, मुहँ न छुने तथा बुखार, खासी और सांस लेने में परेशानी होने पर तत्काल डाँक्टर को दिखाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है व थाने से ड्यूटी के लिए आते व जाते समय हाथ सैनिटाइजर / साबुन और पानी से धोकर ही थाना में प्रवेश करे। जनता के व्यक्तियों को भी हाथ धुलवाने के बाद ही थाने में प्रवेश कराये, एवं ड्यूटी के दौरान बाहर सार्वजनिक स्थल पर कोई सामान या वस्तु को हाथ लगाते समय हेन्ड ग्लव्स का प्रयोग अवश्य करे, तथा थाना प्रभारी को क्षेत्र में पैदल गश्त, पेट्रोलिंग एवं कम्युनिटी पुलिसिंग करते हुए समाज में अपराध नियंत्रण/रोकथाम संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जिगना, सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।