विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा(प.चं.), बिहार। कोरोना वायरस महामारी को लेकर हमारी सरकार शहर ग्राम पंचायत नगर पंचायत के हर गली मोहल्ला में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही हैं और गंदगी साफ-सफाई का भी उचित ध्यान दे रही हैं तो वही बगहा के नगर पालिका द्वारा शहर में कई जगह पर सैनिटाइजर किया जा रहा है लेकिन कुछ और नगर ऐसे भी हैं जहां पर एक बार भी सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया गया है साथ ही पड़ोस के चखनी राजवाटिया पंचायत में स्वछता अभियान को ताख पर रख कर उड़ाई जा रही धज्जियांं क्या बया करती है जिससे नगर वासियों ने काफी चिंता का विषय बना हुआ है।
बगहा शहर से लेकर पंचायत तक बड़े चौराहा छोटे चौराहा गलियों में आदि जगह पर सैनिटाइजर और चूने का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन बगहा नगर के तेलिया टोला रत्नमाला के साथ चखनी राजवाटिया पंचायत मोहल्ले और गलियों में एक भी बार सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया गया है जिससे भयंकर मच्छरों का प्रकोप छाया हुआ है जिससे चलते कोरोना वायरस महामारी को लेकर मोहल्ले वासियों में एक चिंता का विषय बना हुआ है। अगर इसी तरह शहर के इस मोहल्लों में लापरवाही बरती गई तो जल्द ही भयंकर बीमारी के शिकार बन सकते हैं यहां के नगर वासी। सोचने की बात तो यह है बगहा नगर पालिका में कचरा कूड़ा एकत्र है जिससे भयंकर किस्म की दुर्गंध उत्पन्न होती है जिस पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ आज तक सभापति तक भी इसका सौतेला ब्यवहार कर रहे है जिससे आसपास के समस्त मोहल्ले मैं प्रदूषण और बीमारी फैल रही हैं बारिष होने से जगह जगह जल जमाव लग जाने से नगर वासियों में भयंकर बीमारी फैलने के आसार नजर आ रहे हैं