बगहा(प.चं.) :: वीडियो ने सरिसवा बाजार के जनवितरण दुकानों का किया जांच, हर हाल में राशन वितरण करने का दिया निर्देश

विजय कुमार शर्मा कुशीनगर केसरी, बगहा(पश्चिम चंपारण), बिहार। सोमवार के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने सरिसवा बाजार के सभी जनवितरण दुकानों की गहन जांच की।जांच के क्रम में स्टॉक पंजी एंवम भंडारन की जांच की। उन्होंने जनवितरण दुकानदारों से कहा कि हर हाल में कल से ही उपभोक्ताओं के बीच राशन वितरण करें।इस आपदा की घड़ी में जो जनवितरण दुकानदार कोताही करेंगे उनपर शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। इसी जांच के क्रम में जनवितरण दुकानदारों के बारे में उपभोक्ताओं ने विडियो से शिकायत भी की और कहा कि हमलोगों को दुकानदार ससमय राशन नही देतें है। इसी दौरान वीडियो ने सरिसवा बाजार का सब्जी मंडी, मांस, मछली व अंडा की दुकान मंगवार के दिन से हरगुण उच्च विद्यालय स्थित स्टेडियम में लगाने का माइक से एलाउंस भी करवाया। उन्होंने कहा कोरोना की बीमारी संक्रमित है एंवम इसमें सोशल डिस्टेंशिग ही बचाव है।उन्होंने कहा की जो दुकानदार कल से सड़क के किनारे एंवम मंदिर के पास अपना दुकान लगायेंगे उनपर प्राथमिकी की जायेगी।