शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(पश्चिम चंपारण), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया वार्ड नंबर 29 स्थित बढ़ई टोला निवासी ,मालती देवी पर जानलेवा हमला किया गया है, महिला को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दिए गए बयान ने मालती देवी ने बताया कि उसके ऊपर विनय पटेल, पप्पू पटेल, शंभू पटेल, विजय पटेल, नन्हे पटेल, संदीप कुमार, को प्रिंस कुमार ,रोशन कुमार आदि के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है ,प्राथमिक ने आरोप लगाया है गया है कि गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि घटना का कारण 1 दिन पूर्व में उसके पुत्र की पिटाई की गई थी। परिजनों से पूछने जाने पर महिला के साथ विरोधियों के द्वारा महिला पर हमला कर दिया गया है। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई है और उसका इलाज हो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में चल रहा है।