अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील की हैं कि वे गुरुवार 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने घर पर ही भगवान बुद्ध की जयंती मनायें।
श्रीमती पटेल ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और ऐसी स्थिति में हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही भगवान बुद्ध को याद करते हुए समतामूलक समाज के लिए उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं त्याग की चर्चा करनी चाहिए। यही भगवान बुद्ध के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि वैशाख माह की पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध का जन्म हुआ। अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है।