विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बालिका वर्ग में में बाल संसद की प्रधानमंत्री उजाला कुमारी, शिक्षा मंत्री निशा कुमारी तथा मीना मंच की संध्या कुमारी, सुनीता कुमारी तो बालक में आशीष कुमार और गोलू कुमार अव्वल।रा०उ०मा० विद्यालय पचरुखा बगहा 2 में सोमवार को अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का परिणाम प्रभारी शिक्षक महेश कुमार एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा सुनाया गया।
वर्ग 8 से बाल संसद प्रधानमंत्री उजाला कुमारी और शिक्षा मंत्री निशा कुमारी तथा छात्र गोलू कुमार को A ग्रेड प्राप्त हुआ। वहीं वर्ग 7 से छात्र आशीष कुमार तथा मीना मंच की सदस्य संध्या कुमारी एवं सुनीता कुमारी को और वर्ग 2 की छात्रा निरमा कुमारी को A ग्रेड प्राप्त हुआ।परिणाम को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता दिखी। शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए और भी परिश्रम, स्वाध्याय, पठित पाठ की पुनरावृत्ति करने को कहा ताकि और बेहतर कर सकें और प्रदर्शन में गुणात्मक वृद्धि हो सके। मौके पर प्रभारी शिक्षक महेश कुमार, सहायक शिक्षक सुनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, शक्ति प्रकाश आदि सहित स्थानीय ग्रमीण उपस्थित रहे।
बगहा(प.च.) :: अर्द्धवार्षिक परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी