शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। इस वित्तीय वर्ष के लिए जिला में धान की खरीदारी का समय 17 नवंबर से 31 मार्च तक की जाएगी। इसकी सूचना संवाददाता को खाद उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दी है ,इस संबंध में आगे बताया है कि इस बार धान की खरीदारी 1815 प्रति क्विंटल की दर से होगी यह पिछले साल की दर से ₹65 अधिक है इसके साथ ही ग्रेड ए के धान की कीमत गत वर्ष की 1770 रुपया प्रति कुंटल की जगह इस बार 1835 होगी इस बार सरकार ने लक्ष्य तय नहीं किया है जो भी किसान क्रय केंद्र पर आएंगे सब का धान खरीद सरकार करेगी ,साथ ही पैक्सो को हर हाल में चावल मिल से जोड़ा जाएगा अगर जिले में धान की खरीदारी की मात्रा क्षमता पर चावल मिल नहीं होगी तो वहां पर व्यापार मंडलों को पड़ोसी जिले की मिलों से जोड़ा जाएगा, मिलों के पहले चावल देना होगा।
चावल लेने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होगी। धान की खरीद के 24 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा।
बेतिया(प.चं.) :: जिला में धान की खरीदारी 17 नवंबर से 31 मार्च तक होगी : खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण