शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया। स्थानीय शहर में क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने बड़े गिरजाघर से पदयात्रा का आयोजन किया जो धार्मिक यात्रा के रूप में याद ने क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के मोहल्ले से होते हुए मिशन पार्क में प्रार्थना करने के पश्चात संतरे सा स्कूल के अंतर्गत बने विशाल गिरजाघर में पदयात्रा के सभी लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान किया तथा पूजा करने के उपरांत अपने समुदाय को लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने, कथा धर्म के बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने जीवन यापन व्यतीत करने के लिए सुझाव दिया गया।
धार्मिक गुरुओं ने पदयात्रा के अंतर्गत बड़ी खामोशी के साथ और एकजुट होकर अपने इस कार्यक्रम को बड़ी सावधानीपूर्वक अंजाम दिया, इस अवसर पर गिरजाघर के गुरु एवं उनके अनुयायियों द्वारा बड़ी संख्या में प्रार्थना में भाग लिया गया, तत्पश्चात इस पदयात्रा का धार्मिक अनुष्ठान का समापन हो गया।