कुशीनगर :: आयुर्वेद पद्धति बीमारियों को करता हैं समूल नाश, इसके प्रति जागरूकता लाने की हैै जरूरत  : जिलाधिकारी

सुनील कुमार तिवारी, कुुुशीनगर केेेसरी, कुशीनगर। जिला मुख्यालय के समीप कसया जाने वाले एनएच 28 बी राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक निजी विद्यालय में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं भगवान धनवंतरी जयंती का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया और भगवान धनवंतरी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि व शिक्षक अनूप कुमार मिश्र ने किया।


इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाक्टर अनिल कुमार सिंह दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धन्वंतरि भगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुये श्री सिंह ने कहा कि सागर मंथन के समय भगवान धनवंतरी इस दिन अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे। इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की प्रथा प्रचलित हुई। यह भी माना जाता है कि धनतेरस पर चल या अचल संपत्ति खरीदने से धन में तेरह गुणा वृद्धि होती है। इससे घर में अरोग्य, सौभाग्य और स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है। व्यापारी इस विशेष दिन में नए बही खाते खरीदते हैं, जिनका पूजन वे दीपावली तक करते हैं.धनतेरस के दिन चांदी खरीदने की भी परंपरा है। चंद्रमा का प्रतीक चांदी मनुष्य को जीवन में शीतलता प्रदान करती है। चांदी कुबेर की धातु है। धनतेरस पर चांदी खरीदने से घर में यश, कीर्ति, ऐश्वर्य और संपदा की वृद्धि होती है। शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर और आंगन में दीप प्रज्ज्वलित किए जाने चाहिए। इसी दिन से दीपों के पर्व का शुभारंभ होता है।


इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन सोनकर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुरेंद्र राय प्रांतीय कोषाध्यक्ष सिनेमा डॉ जेपी नारायण संरक्षक डॉ राजेंद्र तिवारी डॉक्टर एम डी राय अध्यक्ष डॉ पी एल गुप्ता सचिव डॉ विनोद गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ एस के गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर अमित राय डॉ पुष्कर यादव,डाक्टर मारकन्डेय जायसवाल. डॉ एस के गुप्ता डॉ रवि रंजन श्रीवास्तव डॉक्टर जेपी गुप्ता डॉक्टर सीवी तिवारी डॉक्टर इब्ने अली डॉक्टर अनिल शर्मा दीपक गुप्ता डॉक्टर वीके सिंह डॉक्टर पूनम गुप्ता डॉक्टर शीला गुप्ता डॉ सीमा गुप्ता डॉ नागेंद्र तिवारी डा.एसके दुबे डा. इब्ने अली के अलावे पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता मारकन्डेय शाही, जुझारू नेता जुझारु नेता को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव दीप नारायण अग्रवाल प्रदीप गोयल अलका पंम्मपालिया के अलावे तमाम डॉक्टर और गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस दौरान पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि स्वागत भी किया गया।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image