कुशीनगर :: हमारी पहली प्राथमिकता है अपराध पर नियंत्रण : एडीजी दावा


सुनील कुमार तिवारी/शम्भु मिश्र, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक व नोडल अधिकारी दावा शेरपा आज मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे कसया थाने का औचक निरीक्षण किया साथ ही जिलामुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पहुंच मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कड़े निर्देश दिये।उन्होंने अपराध पर कहा कि क्राईम में लगभग चालिस प्रतिशत कमी हुई हैं।जिससे माना जा रहा है कि पुलिस की कार्यशैली में बदलाव हुआ हैं।उन्होंने दस बर्ष पहले जो क्राइम के तरीके का जिक्र करते हुये कहा कि बर्तमान समय में क्राइम के तरीकें में काफी बदलाव हुआ हैं।पहले चाई होते थे जो पाकेट काट लेते थें और आज साईबर क्राईम के जरीये बैंकों से सीधे डकैती हो जा रही हैं।उन्होंने पत्रकारों को स्वागत करतें हुये कहा कि थानों और चौकियों की साफ सफाई नहीं हुई है थाना और चौकियों पर महिलाओं के लिए विशेष तरह के शौचालय की व्यवस्था नहीं है । हमारा उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा देना है, त्यौहार और मेला के व्यवस्था को बनाए रखना ट्रैफिक वाहनों को सही तरीके से रखने की व्यवस्था जनता हमारी कस्टमर है,मीडिया भी हमारी सहयोगी है प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त हुए हमारे जोन में कुशीनगर है जहां के हम अधिकारी हैं और कसया थाने का निरीक्षण किया है वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है और महिलाओं के लिए विशेष तरह के शौचालय की व्यवस्था नहीं है ।