डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। आज ३१ अक्टूबर को जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता की शपथ दिलाई गई तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चल कर देश की एकता व अखण्डता बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया।वहीं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन जनपद स्तर पर जिला स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों का अनुकरण करते हुए देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो देश के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है वह अनुकरणीय है और हमे उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लगभग 500 छोटी-छोटी रियासतों को जोड़ने का कार्य किया जिसके नतीजे में सम्पूर्ण भारत का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि आज बाहरी शक्तियां देश की अखंडता को तोड़ने में लगी हैं जिसे हम सभी का दायित्व बनता है कि हम एकजुट होकर अखण्ड भारत को बनाये रखने में अपनी योगदान हेतु तत्पर रहें। अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन से हमे सीख लेनी चाहिए तथा उनके सत्कर्मो का अनुश्रवण करना चाहिए यही सही मायने में उनके प्रति सच्ची श्राद्धाजंलि होगी।"रन फॉर यूनिटी" रैली को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी के साथ मुख्यालय पर भ्रमण किया गया। इसी क्रम में अपर उप जिलाधिकारी कोमल यादव, जे0ए0 बाबू कलेक्ट्रेट द्वारा भी संबोधन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुशीनगर :: "रन फॉर यूनिटी" रैली को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी के साथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना