सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर।जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम माघी कोठिलवा निवासी एक पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामलें में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुटी हुई है। जबकि तहरीर के मुताबिक 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए लेकिन जहां पुलिस ने मनमानी तरीके से मुकदमाा पंजीकृत कर लिया हैं।
घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पत्रकार उमेश गिरी किन्नर पट्टी चौराहे पर आए हुए थे गत दिनों शुक्रवार की रात लगभग 7:00 बजे घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ धारदार हथियार से उनके सिर पर हत्या करने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे लहुलूहान हो गयें.उनके चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया .पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। इस बात पूछे जाने पर जटहां बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और संदेह के आधार पर पुलिस धर पकड़ में जुटी हुई हैं।