कुशीनगरःःआखिर महिला दोस्त ने जब दिखाई हेकड़ी तो एसडीएम ने की शादी

सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। कुछ वर्षों से एसडीओ खड्डा रहे दिनेश कुमार द्वारा एक महिला दोस्त के साथ यौन शोषण करने के मामले में आखिर उनको झुकना पड़ा और शुक्रवार की रात आनन फानन में पडरौना नगर के गायत्री मंदिर पहुंच शादी की रस्म पूरी करनी पड़ी। यह बात शुक्रवार से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में महिला दोस्त ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच एडीएम दफ्तर में अपना बयान दर्ज करायी थी। आरोप लगायी थी कि उक्त एसडीएम ने अपनें बातों के झांसे में लेकर उससे शादी करने की बात कह उससे शारिरिक संबंध बनाते रहें, जब वह शादी करने की बात कहती थी तो टालमटोल कर देते थें, अपने बयान में यह भी कहाँ था कि अगर आज शादी नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करना ही न्याय संगत होगा, यह खबर मिलते ही उक्त एसडीएम अपने को फंसता देख कलेक्ट्रेट पहुंच महिला दोस्त से शादी के लिये तैयार हो गए और गायत्री मंदिर में पहुंच जनपद के दो एसडीएम की मौजूदगी में शादी की रश्म पुरी हुई।यह बात की चर्चाएं लोगों द्वारा जोरों पर की जा रही हैं।लोगों में इस बात को लेकर यह भी कयास खुब लगाया जा रहा हैं कि जब अधिकारी ऐसे होगें तो समाज का क्या हाल होगा।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन