सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.10.2019 थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बनरहा रेगुलेटर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के पास से 01 नफर अभियुक्त रवि सिंह पुत्र स्व0 मोहित सिंह सा0 हा0मु0 वार्ड न0 12 मालवीय नगर कस्वा सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर स्थायी पता जगीरहा थाना ठकरहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके पास से व निशादेही से 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल एनड्रायड व 215 रुपया बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/19 धारा 41/411,413,420,467,471 IPC पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त- रवि सिंह पुत्र स्व0 मोहित सिंह सा0 हा0मु0 वार्ड न0 12 मालवीय नगर कस्वा सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर स्थायी पता जगीरहा थाना ठकरहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार।