मोतिहारी(पू.चं.) :: मासूमों के स्वास्थ्य के साथ आईसीडीएस कर रही है खिलवाड़, एक्सपायर नमक का पोषाहार के रुप में हो रहा है प्रयोग,अधिकारी बने धृतराष्ट्र

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, पू.चं. बिहार, मोतिहारी। मासूमों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिले की महिला बाल विकास परियोजना विभाग। बच्चों के मृत्यु दर कम करने एवं कुपोषण दूर करने के लिए सरकार ने आईसीडीएस के माध्यम से कार्यक्रम चला रही है लेकिन वही आईसीडीएस हजारोंं मासूमोंं के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसका प्रमाण मोतिहारी के ढाका स्थित बाल विकास परियोजना विभाग मे देखने को मिला है। जहां एक्सपायर हो चुके नमक को गर्भवती माताओं के बीच वितरण के लिए रखा गया है।


बता दें कि नमक पर निर्माण वर्ष २०१८ के आठवें महीना अंकित है। जिसके प्रयोग करने का अवधी अगस्त २०१९ में ही खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी बेहिजक प्रयोग से वर्जित रखनेवाली नमक का पोषाहार के रुप में विभिन्न केन्द्रों पर वितरण हेतु आईसीडीएस कार्यालय मे भंडारण किए हुए हैं।जो सरकार के जच्चा बच्चा  मृत्यु दर कम करने वाली अभियान के विपरीत बहुत बडी साजिश का साक्षात नमूना है। यही नहीं जानकारो की माने तो ढाका प्रखंड के कई आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपयोग मे न लाने वाली नमक का धडल्ले से वितरण किया जा रहा है।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन