पटना :: बिहार की पल-पल की खास खबरेंं एक नजर में एकसाथ

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार की रिपोर्ट....


पटना :: 63वीं BPSC ने जारी किया रिजल्ट, 807 अभ्यर्थियों का रिजल्ट किया जारी, श्रीयांस तिवारी बने टॉपर, अनुराग बने सेकंड टॉपर, मिराज जमील बने थर्ड टॉपर, सुनिधि बनी चौथी टॉपर, गर्ल्स में पहली टॉपर हैं सुनिधि। पटना :: सड़क हादसे में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत। चारों हॉकी खिलाड़ी थे अंतरराष्ट्रीय स्तर के। होशंगाबाद में NH-69 पर हुआ हादसा। हादसे में तीन अन्य घायलों की हालत गंभीर। ध्यानचंद ट्रॉफी में खेलने होशंगाबाद आ रहे थे सभी खिलाड़ी। सुपौल :: नाबालिग से गैंग रेप मामला, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार। 8 अक्टूबर को नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप। विरोध करने पर बड़ी बहन को मारी थी गोली। वैशाली :: हार्डकोर महिला नक्सली गिरफ़्तार। सदर थाना के थाथन गांव से हुई गिरफ्तार। नक्सल अभियन एएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई। सीवान :: आपसी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट। मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल। मुफ्फसिल थाना के बेनुसार हामिद की घटना। मधुबनी :: भीड़ ने दंपति से की मारपीट। घर में घुसकर की जान लेने की कोशिश। पुलिस ने मौके पर आकर दोनों को बचाया। ०४ थाने की पुलिस गांव में कर रही कैंप लखनौर थाना के बथनाहा गांव की घटना। जमुई :: घरेलू विवाद में महिला ने खाया जहर। इलाज के दौरान महिला शिक्षिका की हुई मौत। परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप। नगर थाना के रजानगर मुहल्ले का मामला। भागलपुर :: डायरिया से 3 बच्चों की हुई मौत। खजुरिया पंचायत के सिलहन गांव की घटना। लखीसराय :: इलाज के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर और कर्मी हॉस्पिटल छोड़कर फरार, कबैया थाना क्षेत्र के पास की घटना। छपरा :: नाबालिग के साथ दुष्कर्म'। नाबालिग के रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप'। पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार'। पीड़ित बच्ची सदर अस्पताल में भर्ती' मढौरा थाना क्षेत्र की घटना। लखीसराय :: नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन, कोबरा, STF और CRPF के जवान शामिल, डीआईजी कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग। नक्सलियों के बड़े लीडर के घिरे होने की सूचना। पटना :: भाकपा माले का हंगामा और प्रदर्शन। जिलाधिकारी आवास के बाहर कर रहे प्रदर्शन। जलजमाव और राहत मुआवजा की कर रहे मांग। पीड़ित सभी लोगों को तत्काल मुआवजे की मांग। लखीसराय :: सुरक्षाबलों को कॉम्बिंग ऑपरेशन में सफलता। भारी संख्या में कारतूस, मैगजीन, दवा, सामान बरामद। कजरा और पीरीबाजार पहाड़ी इलाके में चलाया ऑपरेशन। पटना :: बोरिंग रोड पर बुकिंग कंपनी के ऑफिस में हंगामा, प्राइवेट होटल संचालक ने किया बवाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को कराया शांत। पटना :: आपदा प्रबंधन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक। सीएम की अध्यक्षता में बैठक में लिया फैसला। बाढ़ प्रभावित जिले में मिलेगी सहायता राशि। 6000 रुपए प्रति परिवार सहायता राशि देगी सरकार। 15 जिले के प्रभावित लोगों को मिलेगी राशि। पीएमएफ प्रणाली के जरिए दी जाएगी राशि। लखीसराय :: सुरक्षाबलों को कॉम्बिंग ऑपरेशन में सफलता। भारी संख्या में कारतूस, मैगजीन, दवा, सामान बरामद। कजरा और पीरीबाजार पहाड़ी इलाके में चलाया ऑपरेशन। पटना :: बोरिंग रोड पर बुकिंग कंपनी के ऑफिस में हंगामा, प्राइवेट होटल संचालक ने किया बवाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को कराया शांत। पटना :: बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली कुश्ती प्रतिय़ोगिता का शुभारंभ, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा ने टूर्नामेंट का किया आगाज, अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, तीन दिनों तक चलेगा प्रतियोगिता। पटना :: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा 'सूबे में डेंगू को लेकर स्थिति अभी कंट्रोल में है'। 'पिछले साल की तुलना में मरीजों की संख्या कम' 'प्रभावित इलाकों में छिड़काव अभियान जारी है'। पटना :: अनंत सिंह का केस पटना हुआ ट्रांसफर। DM और DJ के आदेश पर हुआ ट्रांसफर। बाढ़ कोर्ट से पटना कोर्ट किया ट्रांसफर। अनंत सिंह की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी। पटना कोर्ट ने 25 अक्टूबर के लिए भेजा जेल
एके 47 केस में अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं। समस्तीपुर :: डूबने से दो बच्चों की मौत। वारिसनगर थाना के धनहर गांव की घटना। सीवान :: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय में कहा- एनडीए एकजुट था, एकजुट है और हमेशा एकजुट रहेगा। दरौंदा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह की जीत पक्की। पार्टी से बागी बन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 5 से 10 हज़ार वोट में सिमट जाएंगे- भाजपा जिलाध्यक्ष। सभी एनडीए के दें साथ और अजय सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनावें। सीवान :: बासोपाली में मुफस्सिल थाना ने एक ट्रक को शराब के साथ पकड़ा। पटना :: बोरिंग रोड पर बुकिंग कंपनी के ऑफिस में हंगामा, प्राइवेट होटल संचालक ने किया। बवाल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को कराया शांत। पटना :: बिहार राज्य अंतर जिला स्कूली कुश्ती प्रतिय़ोगिता का शुभारंभ, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा ने टूर्नामेंट का किया आगाज, अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, तीन दिनों तक चलेगा प्रतियोगिता। पटना :: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा 'सूबे में डेंगू को लेकर स्थिति अभी कंट्रोल में है'। 'पिछले साल की तुलना में मरीजों की संख्या कम' 'प्रभावित इलाकों में छिड़काव अभियान जारी है'।