अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेमना में महरी कला निवासी घनश्याम तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होने से सड़क हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के पश्चात आसपास के लोग ने मौके पर इकठ्ठे हो गए औऱ तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल घनश्याम को एन टी पी सी धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां घायल का इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घनश्याम सोनी 32 वर्ष पुत्र जगनारायण सोनी जो महरी कला से बीजपुर आ रहा था कि नेमना पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होने से पलट गई, बाइक चालक को गम्भीर चोटें आई है।
सोनभद्र :: बाइक आनियंत्रित होने से चालक घायल