सोनभद्र :: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संकल्प पदयात्रा के उपरांत जनसभा करके जनता को स्वच्छता के लिए किया जागरूक

अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, रेणुकूट, सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संकल्प पदयात्रा का जुलूस निकाला गया और रेणुकूट पुलिस चौकी के चौराहे पर जनसभा करके जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।


आयोजित जनसभा के दौरान बताया गया कि कानपुर का एक बहुत बड़ा नाला जो पिछले 130 वर्षों से जिसका गंदा पानी गंगा नदी में समाहित हो रहा था उस नाले के पानी को बंद किया गया ताकि गंगा जी को स्वच्छ बनाया जा सके। माननीय विधायक संजीव गौर जी ने बताया कि हमारी सरकार विशेषकर गरीबों के लिए ,वंचितों के लिए और स्वास्थ्य ,शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है ।हमारा मूल उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना है, सुंदर बनाना है और जनता की समस्याओं को दूर करना है।ऐसा कोई भी जनमानस जिसकी कोई समस्याएं हैं वह उससे मिलकर कभी भी अपनी समस्याओं को बताएं मैंउसका समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा। पदयात्रा के कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ दिखी लोगों में उत्साह था मोदी जी, योगी जी के नारे, भारत माता के नारे और जय हिंद के नारे लगाए जा रहे थे। स्थानीय लोगों में अपने बीच माननीय विधायक जी को पाकर काफी उत्साहित दिख रहा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में चांद प्रकाश जैन ,प्रेम शंकर रावत ,उमेश सिंह पटेल ,प्रभा शंकर मिश्रा ,प्रभाकर गिरी, ज्योति श्रीवास्तव, शारदा खरवार , कुसुम शर्मा और जनता जनार्दन का विशेष योगदान रहा।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image