बेतिया(प.च.) :: धान कुटाई के समय सेलर मशीन में फंसा महिला का सर धड़ से हुआ अलग, पोता का भी बांंह कटा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.च. बिहार। सारा जहां एक तरफ छठ पूजा करने की तैयारी में जुटा हैै वहीं एक महिला की विदारक घटना दिल को झकझोर देने वाली बात सामने आई है।
बता देें कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवका टोला पटेरवा में आज एक नवम्बर को एक महिला को गाँव-गाँव मे घूम कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर बना धान कूटने का सेलर मशीन में धान कुटवाते समय अचानक फंस जाने से अधेड़ महिला का सर धड़ से अलग हो गया। वहीं उसके साथ मे पोता का भी एक हाथ पंखुडि के पास से कट जाने से पूरे गाँव मे मातम छा गया। मृत महिला की पहचान नवका टोला पटहेरवा निवाशी सतरोहन साह गोंड की धर्मपत्नी बताई जा रही है जिनका मौके पर ही मौत हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामिणोंं का कहना है कि मृतिका के घर के पास मे धान कुटने वाला मसीन जो कि उसको सेलर कहा जाता है वह टाली पर था। वही वह औरत अपनी पोता को लेकर देखने के लिए गई और अचानक देखने के क्रम मे वह और उनका पोता दोनो इस घटना के शिकार हो गये। मौके पर सतरोहन कि पत्नी की मौत हो गई और उनका पोता का एक हाथ काख तर से कट गया है। यह घटना लगभग 7.30 बजे सुबह की बताई जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली पर बना धान कूटने का सेलर मशीन मृतिका के ही गांव की बताई जा रही है और इस घटना के तुरंत बाद सूचना पर योगापट्टी थाना अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए बेतिया एमजेके हास्पिटल मे भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुुट गई है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(प.चं.) :: महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
Image
मिर्जापुर :: नहर सफाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक व 5 कृषकों से लेना होगा प्रमाण पत्र, नहरों की सफाई का कराएं ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग :: जिलाधिकारी
Image
बेतिया(प.च.) :: चार करोड़ से ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सागर पोखरा के किनारे वाकिंग ट्रैक, केआर स्कूल रोड व संत घाट रोड का किया जाएगा निर्माण : गरिमा सिकारिया
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image