बेतिया(प.च.) :: धान कुटाई के समय सेलर मशीन में फंसा महिला का सर धड़ से हुआ अलग, पोता का भी बांंह कटा

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.च. बिहार। सारा जहां एक तरफ छठ पूजा करने की तैयारी में जुटा हैै वहीं एक महिला की विदारक घटना दिल को झकझोर देने वाली बात सामने आई है।
बता देें कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवका टोला पटेरवा में आज एक नवम्बर को एक महिला को गाँव-गाँव मे घूम कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर बना धान कूटने का सेलर मशीन में धान कुटवाते समय अचानक फंस जाने से अधेड़ महिला का सर धड़ से अलग हो गया। वहीं उसके साथ मे पोता का भी एक हाथ पंखुडि के पास से कट जाने से पूरे गाँव मे मातम छा गया। मृत महिला की पहचान नवका टोला पटहेरवा निवाशी सतरोहन साह गोंड की धर्मपत्नी बताई जा रही है जिनका मौके पर ही मौत हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामिणोंं का कहना है कि मृतिका के घर के पास मे धान कुटने वाला मसीन जो कि उसको सेलर कहा जाता है वह टाली पर था। वही वह औरत अपनी पोता को लेकर देखने के लिए गई और अचानक देखने के क्रम मे वह और उनका पोता दोनो इस घटना के शिकार हो गये। मौके पर सतरोहन कि पत्नी की मौत हो गई और उनका पोता का एक हाथ काख तर से कट गया है। यह घटना लगभग 7.30 बजे सुबह की बताई जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली पर बना धान कूटने का सेलर मशीन मृतिका के ही गांव की बताई जा रही है और इस घटना के तुरंत बाद सूचना पर योगापट्टी थाना अपने दल बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए बेतिया एमजेके हास्पिटल मे भेज दिया है और आवश्यक कार्यवाही में जुुट गई है।


Popular posts
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image