बेतिया(प.चं.) :: बिजली उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज का लगेगा जबरदस्त झटका

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। बिजली उपभोक्ताओं को अगले वित्तीय वर्ष 2020 -21 में एनर्जी चार्ज में बढ़ोतरी होने की संभावना नजर आ रही है ,अभी प्रति यूनिट जो एनर्जी चार्ज लिया जा रहा है वहीं अगले साल भी रहेगा, मगर बिजली के फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी होने का प्रस्ताव बिहार सरकार ने रखा है, फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी पर फैसला आयोग को जन सुनवाई के बाद लेगा, बिजली बिल में एनर्जी 46 इलेक्ट्रिक ड्यूटी शामिल होता है, अभी ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज ₹20 प्रति किलो वाट को ₹40 प्रति किलो वाट है। बिजली कंपनी ने ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज ३९ रुपया बढ़ाते हुए २१९/किलोवॉट एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं और उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज ₹365 प्रति किलो वाट करने का प्रस्ताव सरकार के अधीन है।
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के फिक्स चार्ज में 2 रूपिया के बढ़ोतरी करते हुए ₹12 प्रति कनेक्शन करने का प्रस्ताव है ,इसी तरह ग्रामीण व्यवसायिक उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में ₹6 की वृद्धि करते हुए ₹36 प्रति