बेतिया(प.चं.) :: पशुओं कोे खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु घर-घर जाकर किया जा रहा है टीकाकरण

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर पशुओं को होने वाले खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान दिनांक-15/11/2019 से दिनांक-29/11/2019 तक चलाया जायेगा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में कुल 546000 पशुओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिनांक-24/11/2019 तक कुल 435135 पशुओं को खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु टीका दिया जा चुका है। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा इस टीकाकरण कार्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।


उन्होंने कहा कि पशुओं में खुरहा एवं मुहपका रोग के पश्चात पशुओं की मौत भी हो जाती है। इसलिए सरकार द्वारा पशुओं में हो रहे खुरहा एवं मुहपका रोग से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेशित किया है कि जिले में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का लगातार अनुश्रवण एवं स्थलीय औचक निरीक्षण भी करें, ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी, डाॅ0 शकिल अहमद ने बताया कि टीकाकरण अभियान में सभी प्रखंडों में एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षित टीकाकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सिकटा, मैनाटांड़, मझौलिया, नौतन, बैरिया, लौरिया, चनपटिया, बगहा-1, बगहा-02 आदि प्रखंडों में टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया गया है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
मिर्जापुर :: नागरिकता संशोधन अधिनियम-२०१९ के बारे में डीएम और एसपी ने बड़ा इमामबाड़ा मस्जिद के पास पंपलेट वितरित कर नागरिकों को किया जागरूक
Image