बेतिया(प.चं.) :: पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, पति घर छोड़कर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। स्थानीय मनुआपुल थाना क्षेत्र के जो कहा गांव में देर रात गर्भवती सलामउन निश आयु 27 वर्ष को पति समीर देवान ने लाठी से जमकर पीटा ,इससे भी उसका दम नहीं निकला तो गला दबा दिया, इससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद पति घर छोड़कर फरार हो गया। मनुआपुल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया के शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है ,पोस्टमार्टम उपरांत शव को लेकर गौनहा के अमोलवा गावों पहुंचे।
घटना के बारे में सलामउन की मां सलमा खातून ने बताया कि उसने बेटी की शादी 2014 में समीर देवांन से की थी, शादी के बाद से उसे बार-बार मारा -पीटा जाता था, 3 दिन पूर्व बेटी ने कहा कि एक दिन ससुराल वाले मुझे मार डालेंगे ,इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पंजाब में मजदूरी करने पिता गया था। उसके पिता के मोबाइल पर देर रात किसी ने सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या ,उसके पति द्वारा कर दिया गया है, तब अपनी पत्नी को फोन कर बेटी की हत्या की बात कही ,तब सलमा अपनों के साथ जोखा गाव पहुंची, घर में चौकी का शव पड़ा हुआ था, पीठ पर निशान थे, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सलना और हाजी दीवान से पूछताछ कर रही है, ठीक उसी समय दर्जनों महिलाएं उनके घर के पास बैठी थी ,पूछने पर महिलाओं ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया कोई महिला पीड़ित परिवार के पक्ष में यहां आई हैं क्योंकि उनके आशंका थी कि गांव वाले पीड़ित परिवार आरोपी के परिवार के पक्ष में होंगे। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने गांव के गणमान्य लोगों को मौके पर बुलाकर मृत लड़की की मां व परिजनों से मिलवाया, लड़की की मां ने कहा कि उन्हें गांव वालों से कोई शिकायत नहीं है, किसी ने विरोध या पक्षपात नहीं किया है। उप प्रमुख पति राजकिशोर चौधरी ने पीड़ित परिवार से कहा कि जो दोषी है उन पर कार्रवाई होगी, लेकिन निर्दोष को नहीं फसाया जाए, इसका ख्याल रखा जाए, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।