बेतिया(प.चं.) :: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहर। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से बुधवार को राज इंटर विधालय में जिला स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 40 विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विभिन्न मॉडल के जरिए वैज्ञानिक सोंच को विकसित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। “सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी ” विषय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने कृषि पद्धतियां, स्वच्छता और स्वास्थ्य, संसाधन प्रबंधन, औद्योगिक विकास , भावी परिवहन संचार ,शैक्षिक खेल जैसे मुद्दे पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।


प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग विषय में विधालय के पहला स्थान एन०बी० एस० उच्च विधालय नरईपुर के आरिफ खान, सूरज कुमार एवं आकाश कुमार, सहकारी प्रो० कन्या उच्च विद्यालय पटखौली के फरीदा खातुन , बांगड कुंअर बालिका उच्च विद्यालय के दीपा कुमारी , विपिन उच्च विद्यालय के साहिल कुमार , के० पी० उच्च विधालय के अनिशा कुमारी को प्रथम स्थान मिला।
जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक ने कहा कि विजेता सभी बच्चे राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे। इस मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो० शहनवाज ने कहा कि यह बच्चों की प्रतिभा का ऐसा मंच है जिसके माध्यम से उनके अंदर की प्रतिभा बाहर आ पाती हैं और उसे समाज के विकास में लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके सहारे बच्चों को कुछ अभिनव प्रयोग करने का मौका मिलेगा। निर्णायक मंडल में शामिल नर्वदा मिश्र नवीन , सुरेन्द्र शुक्ल, जितेन्द्र नरायण मिश्र एवं भारत कुमार झा ने कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है। इस अवसर पर सह संयोजक अजय कुमार पटेल एवं आरिफ रजा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव रामेश्वर सिंह समेत डा० रहमत यासमीन , डा० शबनम , अनुराधा दीपंकर , अरसी आजम, शिवचन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार मिश्र तथा संचालन उज्ज्वल कुमार द्वारा किया गया।