बेतिया(प.चं.) :: सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता के निमित्त जागरूक हेतु दी हेरिटेज स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी रैली

शहाबुद्दीन अहमद  कुशीनगर केसरी बेतिया बिहार। प्रधानमंत्री जी के स्वास्थ्य क्षेत्र के टीकाकरण में 90%से ऊपर पुर्ण टीकाकरण कराए जाने के उददेश्य को साकार करने के लिए 2 दिसम्बर से आयोजित हो रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की सफलता के निमित्त जागरूक करने के उददेश्य से दी हेरिटेज स्कूल, बसंत टोला से स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर टीकाकरण करावें 12 जानलेवा से बचावें टीका छुटा, रोग से लड़ने की शक्ति घाटा आदि नारों को देते मनुआपुल चौक से वापस विद्यालय आकर सम्पन हुई।


इस रैली से पुर्व सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को टीकाकरण के महत्व, मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम से यूनिसेफ बी एम सी आनन्द कुमार द्वारा अवगत कराया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो.फिरोज आलम द्वारा बच्चों को कहा गया कि वे अपने अविभावक को कार्यक्रम की जानकारी अपने घर जाकर देंगे। एस एम सी यूनिसेफ के रेजी एडविन द्वारा बताया गया कि टीकाकरण रोगों से बचाव के सबसे उचित एवं विश्वसनीय साधन है। टीकाकरण के प्रति सरकार के कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया। डब्लू एच ओ के सचिन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में प.चम्पारण जिले के 14 प्रखंडों में कुल 478 सत्रों का आयोजन, 312 टीकाकर्मी द्वारा कुल 6667 बच्चों एवं 1406 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। रैली में विद्यालय के शिक्षक मो.नूर अहमद, अंश कुमार, श्वेता पटेल, सुषमा पटेल, केयर इंडिया के अभीजीत पीएचसी, बेतिया के हेल्थ एजुकेटर अंदलिव अख्तर आदि की सहयोगात्मक भूमिका रही ।