बेतिया(प.चं.) :: उर्दू भाषी विद्यार्थियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता में कुल 48 चयनित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि से किया गया लाभान्वित

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। उर्दू भाषा विद्यार्थियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता में 23 नवंबर 2019 को आयोजित मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय बिहार के तत्वधान में जिला उर्दू भाषा कोषांग पश्चिमी चंपारण द्वारा बेतिया के केदार पांडे कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के मैट्रिक,इंटर, स्नातक एवं इसके समकक्ष छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में 6 विद्यार्थी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में 18 विद्यार्थी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में 24 विद्यार्थी चयनित हुए चयनित विद्यार्थियों की कुल संख्या 48 थे, जो इस वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रोत्साहन राशि द्वारा लाभान्वित हुए। प्रोत्साहन राशि में कुल 130800 रुपए का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से करते हुए इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षित पत्र भी दिया गया इसके साथ अन्य सभी प्रतिभागियों को शिरकत सनद दिया गया। उर्दू भाषी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत लाभान्वित विद्यार्थियों में एरम परवीन, अदीबा परवीन, फातिमा परवीन, कयूम आलम नाजरीना फिरदोस, जिन्नत सम्स, नजहत नसरीन, सानिया सिद्धकी, समीउल्लाह, मोहम्मद शाहनवाज, फरमान हवारी, बसूरा यासमीन, मोहम्मद नेयाज, हफाजुद्दीन, सूफिया प्रवीण आदि के नाम शामिल है। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता शम्शुल हक सेवा निवृत्त प्रोफेसर एमजेके कॉलेज, बेतिया एवं संचालन कर रहें सफ़दर हुसैन सफ़दर प्रधानाचार्य के दिल पाण्डे पल्स टू कन्या उच्च विद्यालय द्वारा सम्पन्न की गई। वहीं निर्णायक मंडल में अबुल खैर, निश्तर नसीम अहमद, कमरूज्जमा कमर, अख्तर हुसैन, एजाज हुसैन, व उर्दू भाषा कोषांगके कर्मियों की अहम भुमिका रहीं।