धनबाद :: हथियार तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथ एक सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार

डेस्क, कुशीनगर केसरी,धनबाद झारखंड। सोमवार को गोविंदपुर स्थित कौआबांध पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार सप्लायर बरवाअड्डा से निरसा की ओर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस कीज़ एक टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व डीएसपी 1 सरिता मुर्मू कर रही थी। टीम ने कौआबांध पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दरम्यान दो लोगो को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर देशी पिस्टल 2 , गोली 4 , मोबाइल 5 तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई। धनबाद रेलवे कॉलोनी के रहने वाला मदन सिंह तथा कतरास बाज़ार लाला टोला निवासी परवीन लाला गिरफ्तार हुआ है। दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आगामी चुनाव को लेकर निरसा में हथियार बेचने की योजना थी। उन्होंने बताया मदन सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 1995 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image