गोपालगंज :: सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पिता-पुत्र को आपसी विवाद को लेकर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
डेस्क, कुशीनगर केसरी, गोपालगंज, बिहार। आपसी विवाद को लेकर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पिता-पुत्र पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी हरिराम राय व उनके पुत्र अशोक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जख्मी पिता-पुत्र ने बताया कि वे दोनों अपने घर में मौजूद थे।

बताते चलें कि सिधवलिया थाने के शेर गांव में आपसी विवाद को लेकर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पिता-पुत्र पर टांगी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जख्मी हरिराम राय व उनके पुत्र अशोक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जख्मी पिता-पुत्र ने बताया कि वे दोनों अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान रास्ते में आपसी विवाद को लेकर उनके पट्टीदार अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया। पहले लाठी-डंडे से हमला किया गया, फिर टांगी से वार कर घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट की सूचना मिलने पर सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रविन्द्र कुमार राय, नतेश कुमार राय उर्फ आंसू व बिट्टू कुमार राय मारपीट के दौरान घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, महम्मदपुर थाने के आजवीनगर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में बदरी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मामले में खबर लिखे जाने तक दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image