सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम भलुहा के बेलहिया टोला पर बीते 6 नवम्बर को एक महिला ने आपस में सटे दो बच्चों को जन्म दिया जो बिल्कुल स्वस्थ है और दोनों का पेट एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।बताते चले कि बीते 6 नवम्बर को ग्राम भलुहा के टोला बेलहिया निवासी चन्दन की पत्नी प्रियंका देवी को प्रसव पीड़ा हुई।
जिस पर चन्दन उसे सदर अस्पताल गोरखपुर ले गए परन्तु डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया और वहीं पर प्रियंका ने एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।जिनके पेट आपस में एक दूसरे से सटे हुए हैं और यह दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं।