कुशीनगर :: अपराध और अपराधियों के रोक थाम मे असफल रहने पर कप्तान ने थानाध्यक्ष तरयासुजान का किया तबादला

मनोज पाण्डेेेय, कुुुशीनगर केसरी, तरयासुजान, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभीयान में तरयासुजान के धरातल पर अपराधियों के हौसले के आगे नेस्तानाबूद दिख रहा है।यही कारण है कि बुधवार को एक ही समय मे हुए दो अपराधिक घटनाओं से क्षेत्र थर्रा उठा। पहली घटना थानाक्षेत्र के सलेमगढ़ से पुलिस को आडे हाथ ले दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया जबकि दूसरी घटना मे अहिरौलीदान अंग्रेजी शराब दुकान के मुनीब पर असलहों से लैस हमलावरों ने पैर मे गोली मार भारी लूट पाट की है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने सुरक्षा व्यवस्था मे कमियों को देखते हुए थानाध्यक्ष राहुल सिंह को क्राइम ब्रांच तो क्राइम ब्रांच से कमलेश सिंह पर विश्वास कर तरयासुजान की कमान सौपी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार के देर रात करीब 8 बजे सलेमगढ़ मकुन्दपुर चौराहे के समीप लक्ष्मी मुर्ती विसर्जन के लिए आरकेष्टा संचालित था। इसी दौरान मनबढ़ युवाओं मे पसंदीदा गाना बजवाने को ले कर विवाद हो गया ठीक उसी समय एस ओजी देवरिया व थाने की फोर्स सामुहिक आपरेशन मे अरूण सिंह अजय सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया तो लोगों को लगा पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही है तो विरोध और तेज हो गया और नारेबाजी होने लगी मौके के निगरानी मे लगी पुलिस ने बिच बचाव किया तो उपद्रवियों व समर्थकों ने उल्टा पुलिस पर ही पत्थरबाजी कर जानलेवा हमला कर दीया। और देखते ही देखते पुलिस के दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दीया। जिससे पुलिस को बैकफुट पर आना पडा इस दौरान बवालीयों ने जमकर पुलिस विरोधी नारे भी लगाये। इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र को होते ही कार्यवाही की जिम्मेदारी स्वयं अपने हाथों मे लेते हुए एडिशनल एसपी गौरव वंसवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश कुमार सिंह उचित निर्देश के साथ मौके पर मय फोर्स रवाना कर दिया जहाँ तनाव को बढता देख पुलिस को कयी राउण्ड हवाई फायरिंग भी करनी पडी तब कहीं जा कर उपद्रव को शान्त कराया जा सका। घटना के दूसरे दिन 1 युनिट पीएसी सेवरही थाना व बर्वापट्टी की पुलीस पुरे मुस्तैदी के साथ लगी रही ऐहतियातन आस पास के सभी दुकानों को भी बन्द करना पडा। त्योहार के समय दुकान बंद होने से लोगों को भी असुविधा का सामना करना पडा। जबकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 लोगों को नरायन प्रसाद गुप्ता पुत्र ब्रहमदेव गुप्ता,राजेश पुत्र नरायन, सरल पुत्र मुखलाल,आनन्द कुमार पुत्र केदार, बिजय पुत्र परमहँस, आशिष पुत्र बिनोद पटेल, शिवम पुत्र बिनोद पटेल, प्रभात पुत्र नागेन्द्र सिंह, राकेश पुत्र पारश बिनोद पटेल पुत्र ब्रहमदेव, को विभिन्न धाराओं मे निरूद्ध कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरे मामले में थानाक्षेत्र के अहिरौलीदान मे अग्रेजी शराब दुकान के मुनीब रामबाबू को अपराधियों ने पैसा लूटने के नियत से पैर मे गोली मार तथा 80 हजार पैसा लूट चलते बने अपराधियों ने नम्बर प्लेट खोलकर झोला में रखा था जो वही गिर गया जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों के छान- बीन मे लगी है। इस दौरान थाना प्रभारी राहुल सिंह, सदानंद यादव, रामजीत यादव, अमरनाथ यादव, पूनम गुप्ता, प्राची, रिंकु यादव, दीपक सिंह रामेश्वर यादव आदि पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। इस संबंध मे पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने बताया की एक एक अपराधियों को जेल भेजा जायेगा।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image