कुशीनगर :: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती "बाल दिवस" के रूप में मनाई गई

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। आज १४ नवंबर को सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पडरौना कुशीनगर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती "बाल दिवस" के रूप में मनाई गई। जिसमें  विद्यालय के भैया/बहनों ने उनके जीवन के अनेक संस्मरण सुनाए। कक्षा अष्टम की बहन सोनम मद्धेशिया एवं आर्य त्रिपाठी ने विस्तार से उनके जीवन पर चर्चा की।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिरुद्ध धर द्विवेदी जी ने भैया/बहनों को चाचा नेहरू के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालकर उनका ज्ञानबर्धन किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रमणि त्रिपाठी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान तथा आजादी के बाद देश के विकास में उनके योगदान के बारे में भैया/बहनों को विस्तार से बताया  तथा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अवनींद्र पांडे, वासुदेव जी, रमेश दीक्षित, श्रीमती अनीता सिंह, सुश्री ममता मद्धेशिया, सुश्री जागृति पांडे, सुश्री किरन कुमारी उपस्थित रहीं।