मोतिहारी :: एम डी एम का खाना बनाने के दौरान बाॅयलर फटने से चार की मौत दो घायल छ: लपाता 

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी बिहार। सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा गुमटी के समिप विगत शनिवार को एम डी एम का खाना बनाने के दौरान स्टीम बॉयलर फटने से 4 लोगो की मौत  दो के घायल होने एवं छह लोगों के लपाता की जानकारी मिली है। मालवा हटा दिया गया है।


बता दें कि एक एनजीओ द्वारा विद्यालय का एम डी एम भोजन बनाया जा रहा था। खाना कोयला से बने स्टिम चुल्लाहा पर बनाया जा रहा था जिसका बाॅयलर फट गया था। मृतको के परिजनो को आपदा कोष से चार-चार लाख रु दिए जाने कि घोषणा जिलाधिकारी के द्वारा की गई है। वही लापता हुए व्यक्ति गुड्डू  दास रंजीत दास सौनु दास विश्वजीत बलराम दास और पीपरा कोठी थाना छेत्र के झकरा निवासी राज कुमार दास कि खोज जारी है। इनके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।


घायल नवीन कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे हम लोग जग कर बॉयलर को चालू कर दिए थे। सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर बॉयलर विस्फोट कर गया। उस समय हम लोग 13 आदमी मौजुद थे। इस बाबत पुछे जाने पर बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि बिखरे हुए शव को एकत्रित कर फोरेंसिक जांच के लिये मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद हि मृतको कि संख्या स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल अभी लापता हुए लोगो कि खोजबिन जारी है।