पटना :: अपराधियों के हौसले हुए इतने बुलंद....... दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर बैंक मैनेजर के साथ किया लूटपाट

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, पटना। नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब लूटपाट और छिनतई की घटना रात के अंधेरे में करने के बजाय दिन के उजाले में करना शुरू कर दिया है।मामला नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के मेयार गांव के पास की घटी है जहां यमुनापुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के बैंक मैनेजर से मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लुटेरों ने मोटरसाइकिल का पीछा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लहेरी थाना इलाके के बैंक कॉलनी निवासी प्राण मांझी रोजाना की तरह अपने घर से अपने भांजे के साथ बैंक खोलने के लिए बाइक से जा रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये तीन हथियारबंद लुटेरों ने उनका पीछा कर मेयार गांव के पास छेककर पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने बैग में रखे बैंक की चाबी 7 हजार रुपए समेत अन्य कागजात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना अध्यक्ष और पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लूट की घटना का पूरा वाकया पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो चुका है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की गिरफ्तारी करने की बात का रही है।