विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, पटना, बिहार। बिहार के महुआ के RJD विधायक तेजप्रताप यादव की BMW कार से एक ऑटो टकरा गई। ऑटोचालक की यह गलती उसे इतनी भारी पड़ गई कि उससे 1,80,000 रुपए का हर्जाना मांगा जाने लगा। ऑटो चालक ने जब हर्जाना चुकाने में अपनी लाचारी दिखाई तो BMW के ड्राइवर ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बीच सड़क पर वीआईपी कार ड्राइवर की मारपीट देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।बताया गया कार में तेजप्रताप के पीए और ड्राइवर ही सवार थे और वे लोग तेजप्रताप को लेने वृंदावन जा रहे थे।
बता देें कि सुबह 6.30 बजे हुई टक्कर के बाद कार स्टार्ट ही नहीं हो पा रही थी। लिहाजा सड़क किनारे ही कार को खड़ी कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर तेजप्रताप ने फोन कर अपने पीए को मामले को सुलझा कर थाने जाने से मना कर दिया था।लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस दोनों पक्षों को लेकर रोहनिया थाने चली गई। तेजप्रताप यादव का नाम आने के बाद पुलिस ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया।
पटना :: RJD विधायक तेजप्रताप यादव की BMW कार से एक ऑटो टकराई, मांगा जाने लगा लाखों हर्जाना