पटना :: सूबे के मुखिया ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का किया फैसला

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार,पटना। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार खासकर भाजपा के बागी नेता सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, हमारी आवश्यकता वहां नहीं है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के साथ सरकार में शामिल जद (यू) ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। गौरतलब है कि मंगलवार को जद (यू) के सांसद और वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रांची में कहा था, 'सरयू राय भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले से लड़ाई लड़ते रहे हैं। उनका वर्तमान कदम भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध है। चूंकि नीतीश कुमार की भी सोच भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है, इसलिए पाटी ने चुनाव में उनका समर्थन करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सरयू राय प्रचार में आने का आग्रह करेंगे, तो नीतीश सहित पाटीर् के तमाम बड़े नेता उनके समर्थन में जमशेदपुर आएंगे। इसके लिए पाटीर् भी उनसे आग्रह करेगी। झारखंड के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार का भी नाम है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image