सोनभद्र :: डूबते सुर्य को अर्ध्य देने के लिए घाटों पर उमड़ी व्रतीयों की भीड़

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास महिलाओं ने सुर्य उपासना के महापर्व छठ पर शनिवार को शाम में घाट पर स्नान कर व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्ध्य देकर छठी मइया का भक्ति भाव से पूजा अर्चन किया। धूप दीप पुजा अर्चन से समूचे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया।व्रती महिलाओं ने छठी मइया के पूजा करने के लिए सुप और दौरा में फल, ठेकुआ, ईख आदि लेकर घाट पर अपने बनाये हुए स्थान पर पहुंचे। कठिन व्रती महिलाओं ने सुख समृद्धि की कामना कर गाजे बाजे के साथ छठी मइया का गीत गाते हुए बड़े ही धूमधाम से आस्था चल गामी सूर्य को अर्ध्य श्रद्धा भक्ति के साथ दिया। आकर्षक ठंग से सजाये गए घाटो पर रात्रि जागरण के लिए भव्य पंडाल लगे गए थे। नवयुवक क्लब एवं प्रभात क्लब के सदस्य लोग लगे रहे और नगर उंटारी के थाना प्रभारी श्री पंकज तिवारी अपने दल बल के लगे रहे ताकि व्रतियो को किसी प्रकार की परेशानी न हो।