सोनभद्र :: एनटीपीसी रिहंद परियोजना का मनाया गया 45 वांं स्थापना दिवस 

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना का 45 वांं स्थापना दिवस गरुवार को मनाया गया। रिहंद परियोजना के प्रशासनिक भवन परीसर में मुख्य महाप्रबंधक श्री बाला जी आयंगर ने ध्वज फहराकर एन टी पी सी का गीत प्रस्तुत किया गया, औऱ कार्यक्रम का शुभारंभ आरंभ किया गया।


अपने सम्बोधन में श्री आँगयर ने इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारी ,सहयोगी प्रतिष्ठानों, तथा एन टी पी सी परिवार के सभी सदस्यों का हार्दिक शुभकामनाएं दी ,औऱ उन्होंने कहा कि सन 1975 से एन टी पी सी देशवासियों के जिन्दगी में उजाले भरने का कार्य करती है। इसी का परिणाम है कि आज एन टी पी सी भारत के सबसे बड़ी विधुत उत्पादन कंपनी बन चुकी है।आज एन टी पी सी की कुल क्षमता 57106 मेगावाट है ।एन टी पी सी विधुत उत्पादन में सबसे उच्चतम स्थान पर 11 सालों से लगातार रहा है।श्री अयंगर ने कहा कि रिहंद परियोजना में तीन हजार मेगावाट विधुत उत्पादन क्षमता की विशेष स्थान पर रहा है ,दूसरी तरफ रिहंद परियोजना पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहा है,एवं पर्यवारण को हमेशा बेहतर बनाने में कृत संकल्पित है। वर्ष 2018 -19 में हम रिहंद परियोजना में ऐश यूटिलाइजेशन 32% लक्ष्य से आगे बढ़कर 37.10%प्राप्त किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महाप्रबंधक श्री अनन्त चरण साहू (ओ&एम),महाप्रबंधक श्री जी सी चौकसे (अनुरक्षण),महाप्रबंधक श्री एम रमेश(एफ एम),महाप्रबंधक श्री ए के चटोपाध्याय (प्रचालन),अपर महाप्रबंधक श्री के एस मूर्ति (म.स.),विभागाध्यक्ष गन ,सी आई एस एफ के सहायक समादेष्टा सुशील कुमार व देवचंद ,विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि गन एवं अधिक संख्या में परियोजना कर्मी उपस्थित थे।