सोनभद्र :: शिक्षक ने स्कूल में रोककर छात्रा के साथ किया जबरन दुष्कर्म

अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी,सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के अध्यापक द्वारा अपनी ही स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि मामला बीते छह नवंबर की है जब उक्त शिक्षक ने छूट्टी के बाद छात्रा को स्कूल में रोक लिया और जबरन दुष्कर्म की घटना को स्कूल में ही अंजाम दिया। पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बभनी थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य का रिश्ता उस समय तार.तार हो गया। जब क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार कर डाला। बभनी थाने में दिए तहरीर के आधार पर परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी सर्व सुपर पब्लिक स्कूल में कक्षा 5वीं की छात्रा है। प्रतिदिन की भाँति 06 नवंबर को भी मेरी बिटिया स्कुल गई थी और स्कूल बंद होने के बाद उसकी बेटी वापस घर के लिए निकली थी कि उक्त विद्यालय के शिक्षक चैना गाँव निवासी संतोष जायसवाल पुत्र भगौती ने उसे रोक लिया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद आरोपी शिक्षक किसी को न बताने धमकी देते हुए उसे घर लाकर छोड़ दिया। पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी माँ को दी। बेटी के साथ हुई इस दर्दनाक घटना सुन मां सन्न रह गई और घटना की सुचना स्थानीय थानें में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 142/19 धारा 376(3) आईपीसी धारा 5(च)/६ पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज