विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार,अरेराज। फरियाद लेकर थाना पहुँची पीड़िता से सादे कागजात पर निशान लेकर पंचायती करने का लगा है आरोप। मीडिया के सामने प्रभारी थानाध्यक्ष ने अपने को बताया है चौकीदार चंदू राम। प्रभारी थानाध्यक्ष के कार्रवाई पर उठने लगी है सवाल। गोविंदगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष है ताराकांत झा। मामले की वरीय अधिकारी से उच्चस्तरीय जांच की उठने लगी है मांग।
अरेराज :: गोविंदगंज प्रभारी थानाध्यक्ष पर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने लगाया है गम्भीर आरोप, दुष्कर्मियोंं को बचाने का लगाया है आरोप