बगहा(प.च.) :: ई-पीओएस यंत्र के माध्यम से खाद्यान्न वितरण पश्चमी चम्पारण जिले के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में होगी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, प.च. बिहार। जनवितरण प्रणाली में इस यंत्र के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता आयेगी तथा कालाबाजारी पर रोक लगेगी। ई-पीओएस यंत्र के संचालन के लिये जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। छूटे हुये दुकानदारों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे ने दी।
बुधवार को उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से ई-पीओएस यंत्र के माध्यम से ही खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है। उन्होंने बताया कि छूटे हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रशिक्षण के लिये रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को प्रशिक्षित करने के साथ ही ई-पीओएस यंत्र का वितरण भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक बेतिया, मझौलिया, चनपटिया, नरकटियागंज प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को प्रशिक्षित कर ई-पीओएस यंत्र का वितरण किया जाना है। इसके अलावा बैरिया, नौतन, लौरिया एवं रामनगर में 29 व 30 दिसम्बर, योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों को 19 व 20 दिसम्बर को, सिकटा प्रखंड क्षेत्र में 21 दिसम्बर को, गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में 27 दिसम्बर., मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में 28 दिसम्बर, बगहा-01 प्रखंड क्षेत्र में 23 से 26 दिसम्बर और मधुबनी, पिपरासी, भितहां एवं ठकराहां प्रखंड क्षेत्र की  जन वितरण प्रणाली दुकानदारों 31 दिसम्बर को प्रशिक्षित करने के साथ ही ई-पीओएस मशीन का वितरण किया जायेगा।